कोरोना का बढ़ता असर

दुनिया-भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक यह विश्व के 90 से भी अधिक देशों में फैल चुका है। इससे करीब 1 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि लगभग 3,300 की मौत हो चुकी है। भारत (India) में भी अब तक इसके 31 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इन 31 में से 15 मरीजों का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है, 10 का दिल्ली में, 1 का  तेलंगाना में तथा 2 मरीज जयपुर में हैं। इससे पहले केरल में 3 मरीज मिले थे जिनका इलाज हो चुका है। इन 31 मरीजों में से 16 इटली (Italy) के निवासी हैं जो भारत घूमने आए थे। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने सभी प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दे दिया है।