
रियलमी (Realme) स्मार्टफोन बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है। अब इसने अपना ‘फिटनेस बैंड’ (Fitness Band) भी पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने वियरेबल सेगमेंट (Wearable segment) में भी आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने ‘रियलमी बैंड’ पेश किया है, जो उसका पहला फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker) है। इस बैंड को कंपनी पिछले कई महीनों से बाज़ार में लाने की योजना बना रही थी। इसकी कीमत भारत में ₹1,499 रखी गई है और यह ग्राहकों के लिए काले, हरे और पीले रंग में उपलब्ध होगा। इसमें 90 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 8 से 9 दिनों तक चलेगी। इस बैंड की पहली खरीददारी आज 5 मार्च से शुरु हो चुकी है। ग्राहक इसको रियलमी की वेबसाइट, अमेजॉन इंडिया और रियलमी स्टोर्स से खरीद सकते हैं।