
आज दिल्ली की पटियाला हाऊस अदालत (Patiala House Court) ने निर्भया कांड़ (Nirbhaya Case) के चारों आरोपियों (Four Accused) के खिलाफ नया डेथ वारंट (New Death Warrant) जारी कर दिया है। अब इन चारों को 20 मार्च (20 March) को सुबह 6 बजे (6 am) फाँसी दे दी जाएगी। कल माननीय राष्ट्रपति ने पवन की दया याचिका खारिज कर दी थी। इसके साथ ही इन चारों के सारे विकल्प खत्म हो चुके हैं। अब ये कोई सी भी याचिका दाखिल नहीं कर सकते। इनके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं।