‘ताहिर हुसैन’ गिरफ्तार

प्राप्त ताजा खबरों के मुताबिक, दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। वे राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में आत्मसमर्पण (Surrender) करने के लिए गए थे। ताहिर की अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर के वकील ने कहा कि अदालत या तो खुद ही आत्मसमर्पण का आदेश जारी कर दे या दूसरी अदालत में भेज दे। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद ताहिर बाहर आ गए और जैसे ही पार्किंग में गए, वहाँ मौजूद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ताहिर ने अपने-आप को बेकसूर बताया और कहा कि उन्हें फँसाया गया है। उनके मकान का गलत इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे, बशर्ते जांच निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ होनी चाहिए। ताहिर ने बताया कि वे 24 फरवरी को ही पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अपने परिवार के साथ अपने घर से निकल गए थे, जबकि दंगे तो 25 फरवरी को हुए थे। ताहिर हुसैन के खिलाफ हिंसा में मारे गए आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। उन पर दिल्ली में हिंसा करवाने का भी आरोप है।