‘ईपीएफ’ की ब्याज दरों में कमी

केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इससे करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को झटका लगा है। श्रम मंत्री (Labour Minister) संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने आज यह घोषणा की है। इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कर्मचारियों को ईपीएफ पर 8.50 % ब्याज ही मिलेगा।  पिछली बार 2018-19 में यह ब्याज दर 8.65 % थी। इसका मतलब इसमें 0.15 % की कटौती हुई है। आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सीबीटी ही पीएफ की ब्याज दर पर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है।