
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप’ (ICC Women T20 World Cup) खेला जा रहा है। आज ‘भारत और इंग्लैंड’ के बीच (India vs England) का सेमीफाइनल (Semi Final) मैच बारिश की वजह से रद्द (Cancel) हो गया। इसके साथ ही भारतीय टीम अब सीधे फाइनल (Final) में पहुँच गई है। दरअसल, भारतीय टीम अपने ‘ग्रुप-ए’ में शीर्ष (Top in Group-A) पर थी, जिसका उसे फायदा मिला और वह पहली बार फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही। अब भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल (Second Semi Final) के विजेता से 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में होगा। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भी आज दोपहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच (South Africa vs Australia) खेला जाएगा, जहाँ पर अगर बारिश होती है, तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल में भारत से भिडे़गी।