दुनिया भर में ‘कोरोना’ का कहर

चीन (China) में महामारी बना ‘कोरोना’ अब पूरी दुनिया के लिए वैश्विक संकट (Global Crisis) के तौर पर उभर रहा है। चीन के बाहर इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और भारत में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। चीन में अब तक इससे 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 80,000 हजार लोग प्रभावित हैं। अब तक कोरोना विश्व के 72 से ज्यादा देशों (Countries) में पैर पसार चुका है। पूरी दुनिया में अब तक 3,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 92,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस बीच हांगकांग (Hongkong) में एक पालतू कुत्ते (Dog) में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक, एक 60 साल की महिला के पालतू कुत्ते में कोरोना की पुष्टि हुई है। शायद अपने इस तरह का यह पहला मामला सुना होगा जब एक इंसान से जानवर (Human to Animal) में बीमारी फैल गई हो।