‘मोनालिसा’ ने ‘कोरोना’ पर लगाए ठुमके

पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) खतरनाक तरीके से फैल रहा है। हर कोई इससे बचने की कोशिश में लगा हुआ है। भारत में अब तक इसके 28 मामले सामने आए हैं। कोरोना के खौफ ने ‘होली के उत्साह’ (Joy of Holi) को भी फीका कर दिया है। इस बीच भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) ‘गुड्डू रंगीला’ (Guddu Rangeela) का होली गाना (Holi Song) वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे उन्होंने कोरोना (Corona) से जोड़ा है। इस गाने में भोजपुरी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस-10’ (Bigg Boss10) की प्रतियोगी ‘मोनालिसा’ (Monalisa) ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने के बोल ‘हमरा लहंगा में कोरोना वायरस घुसल बा…’ काफी मशहूर हो रहा है, जिस लोग खूब पसंद कर रहे हैं।