‘शेफाली’ बनीं नंबर एक खिलाड़ी

आजकल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप’ (ICC Women T20 World Cup) खेला जा रहा है। इसमें भारतीय टीम की युवा खिलाड़ी 16 वर्षीय शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कीर्तिमान बनाते हुए ‘विश्व की नंबर एक टी 20 खिलाड़ी’ (World’s No.1 T20 Player) होने का गौरव प्राप्त किया है। शेफाली ने इस विश्व कप में अब तक चार मैचों में 161 की स्ट्राइक रेट से कुल 161 रन बनाए हैं। उन्होंने ‘ग्रुप ए’ में भारत को चारों मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीम की कप्तान ‘हरमनप्रीत कौर’ (Harmanpreet Kaur) ने इस सलामी बल्लेबाज की खूब तारीफ की है। उनका कहना है कि शेफाली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न सिर्फ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में चमक बिखेरी है, बल्कि यह ‘शरारती’ (Naughty) युवा खिलाड़ी मैदान के बाहर भारतीय टीम में खुशी और सकारात्मकता लेकर आई है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘बल्लेबाजी करते हुए वह आपको प्रेरित करती है और दबाव कम करती है, आपको अपनी टीम में इस तरह की खिलाड़ी की जरूरत होती है।’