
‘पेटीएम’ (Paytm) भारत की सबसे बड़ी भुगतान और वित्तीय लेन-देन (Payment and Financial transactions) करने वाली कंपनी है। इसको चलाने वाली कंपनी ‘वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ (OCL) को अब ‘बीमा’ (Insurance) बेचने की अनुमति मिल गई है। कंपनी के प्रबंधकों के अनुसार उनकी पूर्ण-स्वामित्व वाली ‘पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ (PIBPL) कंपनी को भारत के ‘बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण’ (IRDAI) ने ‘जीवन’ और ‘सामान्य’ बीमा (Life and General Insurance) बेचने के लिए अनुमति दे दी है। लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी पूरे देश में अपने बीमा उत्पादों को बेचेगी। अब उपभोक्ता आसानी से अपने स्मार्टफोन से ही कोई सा भी बीमा खरीद पाएंगे। कंपनी अपने पेटीएम एप के द्वारा ही इस बीमे को बेचने की तैयारी कर रही है। अब उपभोक्ता बिना किसी झंझट के आसानी से अपने मोबाईल से ही अपना बीमा करवा लेंगे।