ईरान में 54 हजार कैदी रिहा  

चीन (China) के बाद ईरान (Iran) में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बरस रहा है। इसके बढ़ते कहर को रोकने की कवायद दुनिया के कई देशों में जारी है। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ईरान ने अपनी जेलों से 54 हजार से ज्यादा कैदियों (Prisoners) को जमानत पर रिहा (Released on bail) कर दिया है। इसका कारण यह है कि जेल में इन कैदियों को रखने से कोरोना के ज्यादा फैलने के आसार हैं। ईरान की न्यायपालिका (Judiciary of Iran) के प्रवक्ता ‘घोलमहुसैन इस्माइली’ ने कहा कि इन कैदियों की जाँच की गई है। इनमें से किसी का भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसलिए इन्‍हें इन्हें अस्थायी तौर पर जमानत पर छोड़ा गया है। वहीं खबरों के मुताबिक ईरान के 23 सांसद भी कोरोना से संक्रमित हैं।