
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की वर्ष 2020 की प्रवेश-परीक्षा (Entrance Test) इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कराई जा रही है। एनटीए ने यह जानकारी सोमवार को दी। जेएनयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए 11 से 14 मई 2020 के दौरान ‘JNUEE-2020’ नामक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। ये परीक्षाएँ कंप्यूटर आधारित प्रणाली (CBT) से होंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2020 से शुरु हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है। इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।