
कोरोना वायरस ‘कोविड़’ (Corona Virus ‘COVID’) अब भारत में भी पहुँच गया है। भारत सरकार (Govt. of India) ने इससे निपटने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए हैं। अगर आपको कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देते हैं या आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है, तो इन दिशा-निर्देशों को अवश्य पढें।