सोमवार को मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर (Trailor of Sooryavanshi) पेश किया गया। इसके लिए बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लगभग 40 मिनट देर से पहुँचे। अपनी गलती मानते हुए उन्होंने सबके सामने अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgan) सहित फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के पैर छू कर माफी माँगी। ‘सिंघम’ (Singham) का किरदार निभाने वाले अजय देवगन और ‘सिंबा’ (Simmba) का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। रणवीर के देर से पहुँचने पर अक्षय ने उनकी खिंचाई भी की।