दिल्ली हिंसा में शाहरुख गिरफ्तार

पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के दौरान एक शख्स शाहरुख (Shahrukh) ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी। इस घटना के बाद वह फरार हो गया था। आज पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अपराध शाखा (Crime Branch) को सूचना मिली थी कि शाहरुख उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी मदद करने वालों की भी तलाश शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में शाहरुख ने 8 राउंड फायरिंग करने के दौरान एक पुलिसकर्मी पर भी पिस्तौल तान दी थी। जाँच से पता चला कि वह दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला था और घटना के बाद से अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।