
आज आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हो ही गई। संसद भवन परिसर में दोनों नेता एक-दूसरे से मिले। दिल्ली में फिर से सरकार बनने के बाद यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी। खबरों के अनुसार दोनों के बीच दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Riots) और कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले पर बातचीत हुई। इन दोनों मुद्दों पर रोक लगाने के लिए हुई वार्ता के दौरान केजरीवाल ने मोदी को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान (Rehabilitation Drive) के बारे में भी बताया। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने झूठी खबरों पर लगाम लगाने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसके अलावा सरकार की ओर से मुस्तफाबाद में पीड़ितों के लिए राहत कैंप भी लगाया गया है।