
चीन में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ने कहर मचा रखा है। इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक्स सामान (Electronics Items) और मोबाइल एसेसरीज (Mobile Accessories) की आपूर्ति भी बंद हो गई है। इसकी वजह से कई बड़ी कंपनियों ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। चीन की बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (Electronic Devices) और स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली इकाईयां (Units) बंद हो गई हैं। अब इससे इनकी कीमतें बढ़ने (Price Increase) के आसार साफ नजर आ रहे हैं। इसका असर इस साल की पहली तिमाही (First Quarter) में पेश होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री पर पड़ने वाला है। अनुसंधान एजेंसी, आईडीसी (Research Agency, IDC) की खबरों के मुताबिक चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण की वजह से पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। आईडीसी चीन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (Associate Vice President) एंटोनियो वांग (Antonio Wangh) ने कहा कि इस संक्रमण के कारण 2020 की पहली तिमाही की बिक्री में नकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है। आज से 17 साल पहले 2003 में सार्स बीमारी (Sars disease) की वजह से लैपटॉप (Laptop) मार्केट पर असर पड़ा था। उस दौरान देखा गया कि लोगों को इंटरनेट और सूचना के बारे में जागरूकता आई थी और पोर्टल इंटरनेट इनेबल डिवाइस (Portable Internet Enable Device) भी लोकप्रिय हुए थे।