जहाँ एक तरफ दिल्ली में दंगे भडकाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला आप पार्टी का पार्षद (AAP Councillor) ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) फरार है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पूर्व पार्षद (Former Congress Councillor) ‘इशरत जहाँ’ (Ishrat Jahan) को दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इशरत पिछले करीब 50 दिनों से दिल्ली के खुरेजी (Khureji) इलाके में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। पिछले रविवार को खुरेजी रोड जाम करने में भी उनका नाम आया था। इशरत जहाँ जगतपुरी इलाके से कांग्रेस पार्टी की तरफ से निगम पार्षद रह चुकी हैं।