
मुश्किल दौर से गुजर रही दूरसंचार (Telecom) कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका देने वाली है। कंपनी 1 अप्रैल से अपने कॉल और डाटा की दरों (Call and Data Rates) को 7-8 गुना तक बढ़ा सकती है। उच्चतम न्यायालय द्वारा कंपनी को जल्द से जल्द Average Gross Revenue (AGR) भुगतान करने के आदेश के बाद कंपनी ने इस पर विचार कर रही है। कंपनी ने सरकार से अपनी सेवाओं की दरों को बढ़ाने की माँग की है। यही नहीं, कंपनी ने ये भी माँग की है कि AGR भुगतान के लिए उसे 18 साल का समय मिले तथा ब्याज और जुर्माने के भुगतान के लिए कम से कम 3 साल की छूट भी मिले। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार, वोडाफोन-आइडिया पर करीब ₹53 हजार करोड़ का AGR बकाया है। अभी तक कंपनी ने मात्र ₹3,500 करोड़ का ही भुगतान किया है।