दिल्ली उच्चतम न्यायालय में सुनवाई

आज दिल्ली उच्चतम न्यायालय (Delhi High Court) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई। इस याचिका में यह कहा गया था कि दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) समेत अन्य आठ इलाकों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को कहाँ से पैसा मुहैया (Funding) हो रहा है। इस पर न्यायालय ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 30 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। यह याचिका अजय गौतम नामक शख्स ने डाली थी और कहा था कि इन प्रदर्शनों की वजह से दिल्ली में हिंसा हो रही है, इसकी जाँच होनी चाहिए कि इन धरना प्रदर्शनों को कौन चला रहा है।