दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में पुलिसकर्मी की मौत

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन में आज दो गुटों में पथराव हुआ। इस हिंसा में गोकुलपुरी (Gokulpuri) थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) रतन लाल (Ratan Lal) की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी (DCP of Shahdara) अमित शर्मा (Amit Sharma) घायल हो गए। डीसीपी को पटपड़गंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद मौजपुर, करदमपुरी, चाँद बाग, यमुना विहार, भजनपुरा और दयालपुर समेत उत्तर पूर्वी दिल्ली के 10 इलाकों में धारा-144 (Aricle-144) लागू कर दी गई है।