आ रही है टोयोटा वैलफिरे

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) एक प्रख्यात कार निर्माता कंपनी है। यह तरह-तरह की कारें बनाती है। अब शीघ्र ही यह एक खास गाडी ‘टोयोटा वैलफिरे’ (Toyota Vellfire) ले कर आ रही है। इसे 26 फरवरी को बाजार में उतारा जाएगा। चुनिंदा ग्राहकों के लिए इसकी अग्रिम बुकिंग (Pre-Booking) पहले से ही शुरू की जा चुकी है। भारत में यह केवल एक वेरिएंट एग्जिक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) में  उपलब्ध होगी। इसकी अनुमानित कीमत ₹75 लाख बताई जा रही है। इसमें बीएस-6 इंजन (BS-6) लगा हुआ है। यह पावर एडजस्टेबल (Power Adjustable), हीटेड कूल्ड (Heated Cooled) और पावर्ड ओटोमैन लेग सपोर्ट (Powered Automan Leg Sports) जैसे फीचर्स से लैस होगी। इसमें मिडिल-रो (Middle Row) वाली कैप्टन सीटें (Captain Seats) लगी हुई हैं। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हाइब्रिड पावरट्रेन (Hybrid Powertrain) भी है। इसकी छत पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन (Entertainment Screen), ट्विन सनरूफ (Twin Sunroof) और थ्री ज़ोन एसी (Three Zone AC) जैसी खास विशेषताएं भी मिलेंगे।