
रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता (Mobile service provider) कंपनी है। यह अपने उपभोक्ताओं (Consumers) के लिए एक बड़ी खुशखबरी ले कर आ रही है। अब रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए वाई-फाई (wi-fi) पर मुफ्त फोन करने की सुविधा ले कर आ रही है। यह एक ऐसी सुविधा है, जिससे ग्राहकों को मोबाइल में बिना नेटवर्क (without mobile network) के भी वाई-फाई से कॉल (Call from wi-fi) करने का मौका दिया जाता है। यह ऐसे क्षेत्रों के लिए वरदान है जहाँ मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है। ग्राहक अपने जियो नंबर पर वाई-फाई मोड में स्विच कर (switch to wi-fi mode) मुफ्त वॉइस कॉल (free voice call) कर सकते हैं। इस वाई-फाई कॉलिंग में आप देश के किसी भी कोने में वॉइस और वीडियो कॉल (voice and video call) कर सकेंगे।