‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020’ (ICC Women’s T20 World Cup 2020) का पहला मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच (India vs Australia) खेला गया। इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की। भारत की युवा विकेट कीपर (Wicket Keeper) ‘तानिया भाटिया’ (Tania Bhatia) ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई। तानिया ने विकेट के पीछे दो कैच पकड़े और दो खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। तानिया इससे पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर चुकी हैं। तानिया ने ‘टी-20 विश्व कप 2018’ (T20 World Cup 2018) के एक मैच में तीन खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया था। ऐसा करने वाली भारत की दूसरी विकेटकीपर हैं। उनसे पहले ‘सुलक्षणा नाइक’ (Sulakshana Naik) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तानिया ने अब तक कुल 44 टी-20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 21 खिलाड़ियों को कैच, तो 44 को स्टंप आउट किया है। तानिया ने 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 खिलाड़ियों को कैच और 8 को स्टंप आउट किया है।