सोनभद्र में मिला सोने का भंडार

भारत को एक बेहतरीन प्राकृतिक उपहार मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र जिले (Sonbhadra) में लगभग 3,000 टन सोने का भंंडार (Gold Reserve) मिला है। सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से सर्वेक्षण का काम चल रहा था। अब सोना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। सोन पहाड़ी (Son Pahari) में करीब 2943.26 टन और हरदी (Hardi) इलाके  में 646.16 टन सोना मिला है। सोने के अलावा इलाके में अन्य खनिज पदार्थ भी मिले हैं। विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council) के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन स्वर्ण भंडार है। सोने का नया भंडार इसका करीब पाँच गुणा है। इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹12 लाख करोड़ है। खनिज स्थलों की जियो टैगिंग (Geo Tagging) के लिए सात सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है, जिसकी रिपोर्ट आज लखनऊ में सौंपी जाएगी।