
आज अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म में आयुष्मान एक ‘समलैंगिक’ (Gay) का किरदार निभा रहे हैं। वे एक सीन में ‘जितेंद्र’ (Jitendra) को किस (Kiss) करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीन ने आजकल सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रखी है। आयुष्मान की पत्नी ‘ताहिरा कश्यप’ (Tahira Kashyap) ने भी इस पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे फिल्म में आयुष्मान को एक आदमी को किस करते हुए देखने पर खुश हैं। आयुष्मान एक कलाकार हैं और वे उनके काम का आदर करती हैं। एक आदमी को या एकऔरत को किस करने पर वे सिर्फ आयुष्मान की उनकी भूमिका के प्रति संवेदनाओं के तौर पर देखती हैं। इस फिल्म को हितेश केवल्या (Hitesh Kevalya) ने निर्देशित किया है। ‘यलो प्रोड्क्शंस’ (Yellow Productions) और ‘टी-सीरीज’ (T-Series) दोनों ने मिलकर इसका निर्माण किया है। इस फिल्म में गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गागरू जैसे कलाकार भी हैं।