
दुनिया के सामने नई-नई चीजें पेश करने वाली चीन (China) की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना नया उपकरण पेश किया है, जो एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश (Electric Toothbrush) है। इसका नाम ‘एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश टी300’ (Mi Electric Toothbrush T300) है, जिसकी कीमत ₹1299 रखी गई है। कंपनी ने इसे लोगों के अंशदान (Crowd Funding) की सहायता से बाजार में उतारा है। मतलब अगर कंपनी को 1 हजार टूथब्रश बनाने के लिए आर्थिक मदद मिलती है, तो ही आप इसे खरीद पाएंगे। इसकी बाजार में बिक्री 10 मार्च से शुरु की जाएगी। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ब्रश का बैटरी बैकअप (Battery Backup) 25 दिन का होगा। अभी फिलहाल इसे सफेद रंग ही में पेश किया गया, जो कि जल प्रतिरोधी (Water Resistant) है। ब्रश में विद्युतीय तार (Electric Bristles) दिए गए है, जो 1 मिनट के भीतर 31 हजार बार विद्युतीय कंपन (Electric Vibration) करेंगे। इसमें दाँतों की सफाई करने के लिए दो तरीके दिए गए हैं, जिससे आसानी से दाँतों सफाई की जा सकती है और उन्हें स्वस्थ रखा जा सकता है। इसे आम स्मार्टफोन चार्जर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके ब्रश के ऊपरी भाग को अलग भी किया जा सकता है और इसे लगातार चार महीने तक उपयोग में लाया जा सकता है।