
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएँ अब शुरु हो चुकी हैं। छात्रों को मदद देने के लिए सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (10th Class Board Exam) देने वालों छात्रों के लिए 2000 प्रश्नों का एक ‘प्रश्न बैंक’ (Question Bank) तैयार किया है। इसमें 10वीं कक्षा के सभी विषयों के प्रश्न मौजूद हैं। छात्र इससे अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। परीक्षा में आने वाले प्रश्न इसी बैंक के प्रश्नों से मिलते-जुलते हो सकते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को यह प्रश्न बैंक बहुत मदद करेगा। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जो 20 मार्च 2020 तक चलेंगी।