दीपिका का नया फिटनेस वीडियो

भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी सुंदरता, अभिनय कौशल और शानदार कद-काठी के लिए जानी जाती हैं। दीपिका, हाल ही में अपने पति रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां मनाने श्रीलंका गई थीं। वापिस मुंबई लौटने के बाद वह बिना किसी देरी के तुरंत जिम में कूद गईं। दीपिका की फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) ‘यास्मीन कराचीवाला’ (Yasmin Karachiwala) ने एक वर्कआउट सेशन (Workout session) की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करके दिखाई, जिसमें दीपिका ने अपनी टोन्ड बॉडी (Toned body) को बरकरार रखा हुआ है। वीडियो में दीपिका को कड़ी मेहनत करते देखा जा सकता है। जैसे कि दीपिका अभ्यास करते हुए एक बड़ी मशीन की तरफ झुक रही हैं। यास्मीन को अपनी पीठ पर हाथ रखकर उन्हें और अधिक पुश करने के लिए प्रेरित करते हुए देखा जा सकता है। दीपिका पिछली बार निर्देशिका मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आई थीं। इसके बाद अब वह जल्द ही कबीर खान की फिल्म ’83’ में दिखाई देंगी।