क्या पारस से शादी करेंगी जसलीन?

बहुचर्चित ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के खत्म होते ही एक नया टीवी शो शुरू हो चुका है। इस शो पर भी बिग बॉस के दो सबसे चर्चित प्रतियोगी दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके ‘पारस छाबड़ा’ (Paras Chhabra) और ‘शहनाज गिल’ (Shehnaz Gill) अपने पार्टनर की तलाश करने वाले हैं। शो के पहले ही दिन बहुत सारा धमाल देखने को मिला। हाल ही में “मुझसे शादी करोगे” (Mujhse Shadi Karoge) के सेट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें बिग बॉस 12 की प्रतियोगी रही ‘जसलीन मथारू’ (Jasleen Matharu) सेट पर प्रवेश करती नजर आ रही हैं। आते ही जसलीन ने सेट पर जमकर डांस किया और पारस को प्रभावित करती नजर आईं। जसलीन को देख ऐसा लग रहा था मानो वो इस शो में पारस छाबड़ा से शादी कर के ही जाएंगी।