चीन में इस्पात उत्पादन में आई कमी

चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन इससे इस्पात शोधन क्षमता (Steel Refining Capacity) में लगभग 70 फीसदी की गिरावट हुई है। फैक्ट्रियों ने इस घातक संक्रमण के कारण नए वर्ष की छुट्टियों के बाद अपना उत्पादन फिर से शुरू किया है। चीन में 3,768 स्टील कंपनियों के उद्योग पोर्टल (Industry Portal) ‘मिस्टेल डॉट कॉम’ (mistel.com) के शोध में पाया गया कि रविवार तक केवल 33% उत्पादन फिर से शुरू हुआ। इस बीच 70 फीसदी से अधिक कंपनियों के ऑर्डरों में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि देश भर में महामारी से कारोबार बाधित था। ‘चाइना आयरन एंड स्टील एसोसिएशन’ (China Iron and Steel Association) के आँकड़ों से पता चला है कि फरवरी के पहले 10 दिनों में चीन का दैनिक कच्चा इस्पात उत्पादन एक महीने पहले से 4.11 फीसदी तक घट गया है। वहीं, स्टील इन्वेंट्री (Steel Inventory) लगभग 42 फीसदी बढ़कर 18.5 मिलियन टन हो गई है। स्टील कंपनियों को लॉजिस्टिक्स (Logistics) व्यवधान, ऑर्डर में गिरावट और श्रमिकों की अपर्याप्त संख्या सहित सामान्य ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, जैसे ही अब अधिक कारखाने फिर से खुल रहे हैं, कंपनियों को अपनी सुविधाओं में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।