गुरु रंधावा का नया पंजाबी गाना

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) एक जाने-माने पंजाबी गायक (Punjabi Singer) हैं। मंगलवार को उनके नए पंजाबी गाने ‘सुरमा सुरमा’ (Surma Surma) का विडियो सोशल मीडिया पर लोगों के सामने आया। इस गाने को आते ही यूट्यूब (YouTube) पर खूब पसंद किया जा रहा है। गुरु के इस गाने का संगीत (Music) इतना कमाल का है कि यह लोगों पर छा गया है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज होने के 2 घंटे के अंदर ही 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे इस गाने की लोकप्रियता (Publicity) का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।