जॉन सीना जल्द करेंगे रिंग में वापसी

जॉन सीना (John Cena) ‘डब्लयूडब्ल्यूई’ रेसलिंग (WWE Wrestling) के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। जॉन 28 फरवरी को होने वाले एक बड़े मुकाबले ‘स्मैेकडाउन’ (Smackdown) के माध्यम से रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो ‘डेव मैल्टजर’ (Wrestling Observer Radio ‘Dave Meltzer’) ने ‘रेसल मानिया 36’ (Wrestle Mania 36) के लिए जॉन सीना के संभावित प्रतिद्वंदी का नाम बताया है। मैल्टजर के अनुसार, प्रबंधन यह सोचती है कि जॉन सीना के खिलाफ हारने से ‘ड्रिफ्टर’ (Drifter) के करियर को काफी मदद मिल सकती है। यह बात भी गौर करने वाली है कि स्मैकडाउन मुकाबले में इस समय ‘एलियास’ (Elias) काफी छोटे हैं। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ‘रेसल मानिया 35’ के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं और इसके अलावा काफी बार उनके और एलियास के बीच मैच की अफवाह भी सामने आ चुकी है। सीना कुछ दिनों बाद स्मैकडाउन में वापसी करेंगे और सभी को उनकी वापसी का इंतजार है। दर्शक सीना का मैच ‘एलियास’ की जगह ‘फीन्ड’, ‘रोमन रेंस’ या फिर ‘ब्रॉन स्ट्रोमैन’ के खिलाफ देखना चाहेंगे।