पूनम पांडे करेंगी राज कुंद्रा पर आपराधिक मुकदमा

बॉलीवुड अभिनेत्री ‘पूनम पांडे’ (Poonam Pandey) किसी न किसी कारण से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने ‘शिल्पा शेट्टी’ (Shilpa Shetty) के पति ‘राज कुंद्रा’ (Raj Kundra) के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय (Mumbai High Court) में मामला दर्ज कराने का फैसला किया है। पुलिस द्वारा एफआईआर (FIR) लिखने से मना करने के बाद पूनम ने यह कदम उठाया है। दरअसल, यह सारा मामला साल 2019 का है। तब पूनम पांडे ने आर्म्स प्राइम मीडिया (Arms Prime Media) नाम की कंपनी के साथ एक समझौता (Contract) किया था, जिसे राज कुंद्रा अपने सहयोगियों के साथ चलाते थे। यह कंपनी वयस्कों के लिए एक एप्प (App for Adults) बनाने वाली थी। इसको होने वाले मुनाफे में पूनम को भी हिस्सा मिलना था। पूनम के मुताबिक, उसने यह समझौता रद्द कर दिया था। उसे ऐसा लगा कि मुनाफे को बांटने को लेकर भेदभाव हो रहा है। कंपनी ने अपने एप्प में उनका निजी फोन नंबर दे दिया था। समझौता खत्म करने के बाद भी उनके पास कई तरह के फोन और अश्लील मैसेज आने लगे। इन सबसे परेशान होकर उन्होंने तीन महीने के लिए देश छोड़ दिया था। लेकिन वापस आने के बाद फिर से यही सब झेलना पड़ रहा है।