कंगना की नई फिल्म का पोस्टर जारी

बॉलीवुड़ में अपने दमदार अभिनय से नाम कमाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अगली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) का पहला पोस्टर सामने आया है। इसमें कंगना पहली बार वायुसेना के पायलट (Air Force Pilot) का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘सर्वेश मेवाड़ा’ (Sarvesh Mewara) कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) इसके निर्माता हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं आई है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को लेकर कंगना बहुत ही उत्साहित हैं। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। पोस्टर में कंगना एकदम वायुसेना की पायलट लग रही हैं। वे हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से लबरेज दिख रही हैं। उनके पीछे एक जेट फाइटर विमान भी खड़ा हुआ दिख रहा है। इस फिल्म के पहले लुक को कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ पर भी साझा किया है।