
आज दोपहर पंजाब के लोंगोवाल (Longowal) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई। यह हादसा संगरुर (Sangrur) जिले के लोंगोवाल कस्बे में सिद्धू रोड के पास हुआ। बताया जा रहा कि वैन में 12 के करीब बच्चे सवार थे। इनमें से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन बच्चे गंभीर रुप से झुलस गए हैं जिनको लोंगोवाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है।