अमरनाथ यात्रा की घोषणा

हर वर्ष की भाँति इस बार भी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Yatra Shrine Board) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (Lt. Governor of Jammu-Kashmir) गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) ने की। इस बार यह यात्रा कुल 42 दिनों तक चलेगी। यह 23 जून से 3 अगस्त 2020 तक चलेगी। पिछले साल यह यात्र 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के कारण समय से पहले ही रोक दी गई थी। इसके मद्देनज़र इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।