वाराणसी में एक सफाईकर्मी की मौत

16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) दौरे पर आने वाले हैं। इस वजह से वहाँ साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। कल वाराणसी के बाबतपुर (Babatpur) में एक सफाई कर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कल शाम को बाबतपुर स्थित के.जे. इंटरनेशनल होटल (K.J. International Hotel) और संजय मोटल्स (Sanjay Motels) के बीच में हुई । कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।