कल शपथ लेगें केजरीवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार सुबह 10 बजे पूरे मंत्रिमंडल (Cabinet) के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Ground) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल ने 2015 में भी इसी मैदान में शपथ ली थी। खबरों के मुताबिक केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आमंत्रित किया है। केजरीवाल के साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं। 11 फरवरी को घोषित हुए चुनावी नतीजों में ‘आप’ ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं।