ऑटो एक्सपो 2020 का शानदार समापन

बुधवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चल रही देश की सबसे बड़ी मोटरवाहन प्रदर्शनी (Auto Expo 2020) समाप्त हो गई। बुधवार को इसका अंतिम दिन था। इसे देखने के लिए इस बार करीब 6 लाख से भी ज्यादा लोग पहुँचे। इस ऑटो एक्सपो में 108 ऑटो कंपनियों ने कुल 352 नई कारों को प्रदर्शित किया, जिसमें से 70 नई कारों को भारतीय बाजार में उतारने का ऐलान भी किया गया। इस बार ऑटो एक्सपो का उद्देश्य इको फ्रेंडली (Eco Friendly) पर आधारित था, इसलिए कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) को प्रदर्शित किया गया। खबरों के अनुसार, 35 नई इलेक्ट्रिक कारों को भारत में पेश किया जा सकता है, जिसमें से 15 कारों को ऑटो एक्सपो में दिखाया भी गया। इस बार मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनॉल्ट, मर्सिडिस बेंज, वोक्सवैगन और स्कोडा आदि कई कंपनियों ने अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें पेश कीं।