
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई खबर अफवाह बनकर फैल जाती है। कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक खबर ने गलतफहमी पैदा कर दी थी। इस खबर में दावा किया जा रहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, शराब और ई-सिगरेट पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई इसका उत्पादन, आयात-निर्यात और बिक्री करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दावे की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सरकार का फैसला इस दावे से बिल्कुल अलग है। असल में केंद्र सरकार ने सिर्फ ई-सिगरेट (E-Cigarette) के उत्पादन, आयात-निर्यात, बिक्री, वितरण, इकट्ठा करके रखना और विज्ञापन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध (Ban) लगाया है, न कि अन्य उत्पादों पर। इस प्रकार से पड़ताल में साफ हो गया कि दावे में पूरा सच नहीं है, बल्कि हकीकत कुछ और ही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप ई-सिगरेट के अलावा दूसरी चीजों का सेवन करें। हमारा चैनल ‘NEWS 15’ किसी भी तरह की सिगरेट, बीड़ी और शराब जैसे हानिकारक उत्पादों का सेवन करने का समर्थन नहीं करता है।