कोरोना से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की बैठक रद्द

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से मरने वालों का आँकड़ा लगातार बढ़ रहा है। चीन में इससे 1300 से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है। अकेले बुधवार को ही 242 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसका असर अब बार्सिलोना (Barcelona) में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020 पर भी पड़ा है। 24 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते कई बड़ी कंपनियों ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था, जिनमें एमेजान, सोनी, इंटेल, एलजी, वीवो, नोकिया, फेसबुक और मीडिया टेक आदि शामिल हैं। इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में करीब 1 लाख लोगों के डेलीगेशन ने शामिल होना था। यहाँ पर दुनिया की बड़ी कंपनियों को अपने नए उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनिया के समक्ष पेश करने का मौका दिया जाता है। इस बार चीन की भी कई बड़ी कंपनियाँ इसमें शामिल होने वाली थीं, जिनमें वीवो, ओप्पो, शाओमी, रियलमी और पोको आदि प्रमुख हैं।

आपको बता दें कि इस संक्रमण की शुरुआत चीन (China) के हुबेई (Hubei) प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी। खबरों के मुताबिक, यह एक व्यक्ति के द्वारा संक्रमित मांस खाने से फैला। इसके कीटाणु एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में आसानी से फैल जाते हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इसके लिए कुछ निर्देश (Guidelines) भी जारी किेए हैं। इस संक्रमण के लक्षण (Symptoms) हैं- साँस लेने में तकलीफ, जुकाम, नाक बहना, तेज सिर दर्द, खाँसी, गले में खराश और निमोनिया जैसी समस्याएँ होना। कुछ सावधानियाँ अपनाकर इससे बचा जा सकता है, जैसे- हाथों को साफ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को ढ़कें, मास्क का उपयोग करें, सांप और पक्षियों का सेवन बिल्कुल न करें, सब्जियाँ और फल अच्छी तरह धो कर खाएं, इत्यादि। किसी भी लक्षण के दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएँ। समय पर इसका इलाज संभव है।