कल देर रात करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई। यह हादसा फिरोजाबाद (Firozabad) और इटावा (Etawah) जिले की सीमा पर भदान गाँव में हुआ। एक स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। इसमें करीब 40 से 45 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 31 से ज्यादा घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Saifai Medical College Hospital) भेजा गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।