भारत महिला टी-20 क्रिकेट श्रंखला हारा

आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी-20 महिला क्रिकेट त्रि-श्रृंखला (T20 Women Cricket Tri-Series) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India) को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में भारत को 156 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 144 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। 5 विकेट झटकने वाली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ‘जेस जोनेसेन’ (Jess Jonassen) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) भी ऑस्ट्रेलिया की ही ‘बेथ मूनी’ (Beth Mooney) को मिला।