एसबीआई क्लर्क भर्ती के प्रवेश-पत्र जारी

आज एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा (SBI Clerk Recruitment Exam) का प्रवेश-पत्र  जारी कर दिया गया है। इस प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) का प्रवेश-पत्र (Admit Card) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) sbi.co.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा फरवरी माह के अंत या मार्च के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के एसबीआई बैंकों में जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स Customer Support and Sales) के करीब 8000 पदों की भर्ती की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद प्रमुख परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही प्रमुख परीक्षा (Main Exam) में भाग ले सकेंगे। प्रमुख परीक्षा के प्रवेश पत्र अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे।