
वैलेंटाइन डे, यानी 14 फरवरी आने में अब केवल दो ही दिन बचे हैं। इस मौके पर ऑनलाइन बिक्री की मशहूर कंपनी ‘अमेजॉन’ (Amazon) ने एक खास बिक्री योजना निकाली है। कंपनी अपनी साईट पर नई बजने वाली दरवाजे की घंटियाँ (Ringing doorbell) बेच रही है। इस घंटी में वीड़ियो (Video) भी दिखाई देता है। यह दो माडलों (Models) में उपलब्ध है। एक है- रिंग वीड़ियो ड़ोरबैल 2 विद इको डॉट (Ring Video Doorbell 2 with Echo Dot)। दूसरी है- रिंग वीड़ियो ड़ोरबैल प्रो विद इको डॉट (Ring Video Doorbell Pro with Echo Dot)। इनके साथ तीसरी पीढ़ी का ईको डॉट (3rd generation Echo Dot) भी मुफ्त मिलता है। यह घंटी एलेक्सा (Alexa) के द्वारा स्मार्टफोन पर संदेश भेजती है। इस घंटी को दरवाजे पर लगाने से यह वहाँ का वीड़ियो भी दिखाती है। इसकी कीमत ₹29,999 रखी गई है।