अलका लांबा की बड़ी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। चांदनी चौक (Chandni Chowk) से कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी ‘अलका लांबा’ (Alka Lamba) भी चुनाव हार गई हैं। अलका लांबा पहले कांग्रेस में 20 सालोंं तक रहीं। इसके बाद वह 2013 में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गईं। 2015 में आप से चुनाव लड़ते हुए, उन्होंने चांदनी चौक से जीत हासिल की थी। इसके बाद उनका आप से भी मोह भंग हो गया और पिछले वर्ष फिर से वह कांग्रेस में शामिल हो गईं। लेकिन इस बार उनके साथ उल्टा हो गया और कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ते हुए, वह बुरी तरह से हार गई हैं। अलका को सिर्फ 2,728 मत ही मिले हैं, जबकि आप के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी को 33,361 और भाजपा (BJP) के उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता को 14,918 मत मिले हैं। इस हार के बाद अब यह देखना होगा कि अलका कहाँ जाती हैं?