आप के कार्यकर्ता को मारी गोली

दिल्ली की महरौली विधानसभा (Mehrauli Vidhansabha) सीट से जीते आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार नरेश यादव (Naresh Yadav) के काफिले पर मंगलवार देर रात हमला किया गया। खबरों के मुताबिक, इसमें 8 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता अशोक मान को 5 गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य कार्यकर्ता हरेन्द्र को भी 2 गोलियां लगीं और वह घायल हो गए। यह हमला तब हुआ जब नरेश यादव देर रात मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है।