![kalitara mandal](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/02/kalitara-mandal-696x464.jpg)
शनिवार, 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) चुनावों में मतदान हुआ। इसमें दिल्ली की सबसे बुजुर्ग महिला (Oldest Woman of Delhi), 111 वर्षीय कालीतारा मंडल (Kalitara Mandal) ने भी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया। अपने बेटे, पोते और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने चितरंजन पार्क (Chittaranjan Park) स्थित मतदान केंद्र में अपना मत डाला। इसके बाद उन्होंने वहाँ पर मौजूद फोटोग्राफरों को बड़े ही गर्व के साथ अपनी स्याही वाली उंगली दिखाई और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के होने के नाते हर शख्स को अपने मत जरूर डालना चाहिए।