दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (Under-19 Cricket World Cup) का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 178 रनों का लक्ष्य दिया। ‘अकबर अली’ की कप्तानी में बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत कर इतिहास रच दिया। इससे पहले बांग्लादेश की कोई भी टीम, कभी भी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीती थी। ‘मैन ऑफ द मैच’ बांग्लादेश के ‘अकबर अली’ (Akbar Ali) को मिला तथा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भारत के ‘यशसवी जायसवाल’ (Yashasvi Jaiswal) को मिली।